सारांश
शनिवार के दिन न्याय के देवता शनि देव को प्रसन्न करने के लिए करें उपाय: शास्त्रों के अनुसार, जिस व्यक्ति के कुंडली में शनि का प्रकोप होता है उस व्यक्ति की बर्बादी होनी शुरू हो जाती है। व्यक्ति को जीवन भर कष्टों का सामना करना पड़ जाता है। इसलिए कहा भी जाता है, कि शनि के प्रभाव को कम करने के लिए शास्त्रों में दिए गए उपायों को आजमाना चाहिए, ताकि शनिदेव आपसे प्रसन्न रहे और आपके जीवन को खुशियों से भर दें।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको शनिवार के दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए कुछ ऐसे ही चमत्कारी उपायों के बारे में बताने वाले है जिससे आपको लाभ होगा।
शनिवार के दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय
शनिदेव की कृपा पाने के लिए क्या करें?
कई लोग ऐसे है जिनके कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या होती है। ऐसे में उस
ऐसे करे शनि का प्रभाव कम | पीपल के पेड़ के उपाय
आपको शनिवार के दिन सुबह सुबह नहा धोकर एक पीतल के लोटे में जल ले लेना है। इस जल को अपने आस पास मौजूद किसी भी पीपल के पेड़ पर जाकर अर्पित कर देना है। इससे आपके जीवन से शनि का प्रभाव कम होता है।
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए आप शनिवार के दिन नहा धोकर , पीपल के वृक्ष की पूजा भी कर सकते है। ऐसा करने से शनि महाराज अपने भक्तों के कष्टों को दूर करते है।
होगा शनि के प्रकोप से छुटकारा
शनिवार के दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके एक लोटा जल और एक दिया ले लें। अब किसी पीपल के वृक्ष के पास जाकर इस जल को अर्पित करें और दिया प्रज्वलित कर लें। शास्त्रों के अनुसार, शनिवार के रोज सुबह – शाम ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते है और शनि के प्रकोप से छुटकारा मिलता है।
करे शनिदेव के मंत्रों का जाप
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन शनि देव के मंत्रों का जाप अवश्य करें। ऐसा करने से शनि की साढ़े साती और ढैया का प्रभाव बहुत कम हो जाता है।
इसके साथ ही साथ शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए आप शनिवार के शाम को अपने आस पास मौजूद किसी शनि मंदिर जाकर शनि चालीसा का पाठ अवश्य करें। आपको बता दें कि ऐसा करना बहुत ही ज्यादा फलदायी माना जाता है और ऐसा भी कहा जाता है कि इससे शनिदेव अत्यंत प्रसन्न होते है।
2कुंडली में शनि दोष स राहत पाए
अगर आपके कुंडली शनि दोष है और इसके कारण आपको हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, तो आप शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए इस उपाय को आजमा सकते है।
आपको शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा भी करनी चाहिए। ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न हो जाते है और उनकी कृपा से आपके कुंडली पर शनि का प्रभाव भी कम हो जाता है।
1तिल और चावल का उपाय होगा फलदायी
शनिदेव को प्रसन्न करने हेतु आप इस फलदायी उपाय को भी प्रयोग में ला सकते है। शनिवार के दिन नहा धोकर एक लोटे में शुद्ध जल ले लें और इसमें काला तिल और थोड़े से चावल भी रख लें।
इसके साथ ही साथ एक मिट्टी या पीतल का दीपक भी ले लें। इस दिये में आपको सरसों के तेल के स्थान पर तिल का तेल ले लेना है।
अब अपने घर के आस पास मौजूद किसी पीपल के पेड़ के पास चले जाएं और सबसे पहले पीपल में जल दें , इसके बाद आपको तिल के तेल का दिया वही पीपल के पेड़ के समक्ष जला देना है । हाथ जोड़कर शनिदेव से प्रार्थना करनी है कि वो आपके ऊपर अपना आशीर्वाद बनाये रखें।