सारांश
कर्ज से मुक्ति के लिए उपाय, हनुमान जी कर्ज से मुक्ति हनुमान जी के द्वारा: प्रार्थना और उपाय” दोस्तों, क्या आप भी कर्ज़ से परेशान है? और लाख कोशिशों के बावजूद भी कर्ज से छुटकारा नही पा सक रहे है? तो हमारे आज के आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि आगे हम आपको कर्ज से मुक्ति के लिए कुछ चमत्कारी उपायों के बारे में बताएंगे। जिसे उपयोग में लाने से हनुमान जी प्रसन्न होते है और अपने भक्तों को कर्ज से मुक्त करते है।
कर्ज से मुक्ति के दिलाएंगे हनुमान जी
मंगलवार का उपाय:
- अगर आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते है तो मंगलवार के दिन अपने घर के पूजा स्थल पर हनुमान जी के मूर्ति या फ़ोटो के सामने सरसों के तेल का दीया जलाकर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से हनुमान जी भक्तों के कष्ट हरते है और उन्हें कर्ज के बोझ से मुक्त करते है।
करे स्त्रोत पठण
- अगर आप कर्ज से बहुत ज्यादा परेशान रहते है और जल्द से जल्द कर्ज की समस्या से छुटकारा पाना चाहते है, तो आप हनुमान जी के दिन यानी मंगलवार को “ऋणमोचक मंगल स्रोत” का पाठ करे । ऐसा करने पर जीवन धन धान्य परिपूर्ण बनेगा और कर्ज से छुटकारा मिल जाता है।
- कर्ज से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार के दिन सुबह सुबह नहा धोकर , बजरंगबली जी की पूजा करें । आर्थिक रूप से समृद्ध बनने के लिए अपने घर के ईशान कोण या उत्तर पूर्व दिशा में , एक गिलास पानी में नमक घोल कर रख दें। अब आपको प्रतिदिन इस नमक और पानी के घोल को बदलते रहना है। ऐसा करने से आपको धन लाभ दिखना शुरू हो जाता है।
हनुमानजी का मंत्र: देगा कर्ज से मुक्ति
फिटकरी और पीपल के पेड़ का उपाय
- यदि आप बहुत ही ज्यादा कर्ज से परेशान है और बस इस कर्ज के भंवर से बाहर निकल जाना चाहते है तो इसके लिए आपको मंगलवार के इस चमत्कारी उपाय को अवश्य उपयोग में लाना चाहिए।
- इसके लिए फिटकरी के एक टुकड़े को एक साफ सुथरे लाल कपड़े में बांध लें।
- अब अपने घर के आस पास मौजूद किसी पीपल के पेड़ के पास चले जाएं और इस कपड़ें को पीपल के पेड़ के नीचे किसी पत्थर से दबा दें। ऐसा करने से कर्ज की समस्या से जल्द से जल्द निजाद मिल जाता है।
चमत्कारी उपाय
- अगर आप कर्ज के इस भयानक समस्या में फंसे हुए है तो इस चमत्कारी उपाय को आजमाएं ।
- मंगलवार के दिन आपको सबसे पहले तो एक स्वच्छ पीला कपड़ा ले लेना है और इसमें एक हल्दी की गांठ और गुड़ रखकर बांध लेना है।
- आपको यहां पर ध्यान देना है कि इस कपड़े में सात गांठे बांधनी है ।
- इसके बाद जहां आप धन रखते है उस स्थान पर इस कपड़े को रख लें । अब 21 दिन के पश्चात इस कपड़े को किसी बहते हुए जल में प्रवाहित कर लें और हाथ जोड़कर हनुमान जी से कर्ज मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।
- इस उपाय को करने से व्यक्ति अति शीघ्र ही कर्ज से छुटकारा प्राप्त कर लेता है।
धनलाभ कैसे होगा?
यूँ तो कर्ज से छूटकारा पाने के लिए शास्त्रों में मंगलवार के कई उपाय बताये गये है।
जिनमें से एक उपाय ये भी है कि मंगलवार के दिन , हनुमान जी को ध्यान में रखते हुए अपने घर के आस पास मौजूद किसी नदी या तालाब पर चले जाएं और साथ ही थोड़े सा आटा भी लेते जाएं।
अब आपको मछलियों को आटा खिला लेना है। ऐसा करने से आप पर हनुमान जी की कृपा बरसती है और आपको धन लाभ मिलना शुरू हो जाता है।