सारांश
घर पर छिपकली को देखते ही करें यह काम आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी: भारतीय संस्कृति में छिपकली को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। कई लोगों का मानना है कि घर में छिपकली का दिखना शुभ होता है और इससे धन-दौलत और सफलता प्राप्त होती है।
पैसा हम सब की जरूरत है। पैसा हाथों के मैल की तरह होता है। आज है तो कल नहीं है। पैसों की तंगी की समस्या से हर व्यक्ति कभी ना कभी जूझता है।
ऐसी समस्या कभी भी किसी को ना हो, इसलिए आज हम एक दमदार उपाय लेकर आए हैं। ताकि आप इस उपाय का प्रयोग कर पैसों से संबंधित सभी प्रकार के तंगियों से हमेशा के लिए दूर रह पाए।
छिपकली: देवी लक्ष्मी का प्रतीक
हमारे जीवन में जिस तरह से पेड़, पौधे, पानी आकाश अग्नि इत्यादि का महत्व है। ठीक उसी प्रकार से जीव- जंतु, पशु, पक्षी का भी हमारे जीवन पर बहुत अधिक महत्व होता है।
दोस्तों आपने जरूर अपने घर में छिपकली को कभी ना कभी देखा होगा। क्या आप जानते हैं कि आपके घर में रहने वाली छिपकली ही आपकी धन समृद्धि को सदैव बना कर रख सकती है।
हमारे हिंदू शास्त्र में छिपकली को एक बहुत ही महत्वपूर्ण जीव माना गया है। जी हां दोस्तों शकुन शास्त्र में छिपकली के विषय में बहुत कुछ लिखा हुआ है। जिसके बारे में जानना आपके लिए भी अति आवश्यक है।
शुभ अशुभ संकेतों को दर्शाती है छिपकली
हम सबके लिए छिपकली एक मामूली सी जीव हो सकती है। लेकिन शकुन शास्त्र के अनुसार छिपकली मामूली सी जीभ नहीं है। बल्कि उसका विशेष समय पर दिख जाना या जमीन पर घूमते हुए नज़र आना एक बहुत बड़ा अर्थ होता है।
यदि आप कहीं जा रहे हैं और तभी छिपकली आपके ऊपर आकर गिरती है। तो इसका अर्थ यह है कि आपके साथ कुछ शुभ या अशुभ घटनाएं शीघ्र ही होने वाली है। शरीर के किसी भी अंग पर छिपकली के गिरने का अर्थ होता है।
पूजा के दौरान छिपकली का दिखना
दिवाली में हम सब घर पर, दफ्तर पर या कार्यक्षेत्र पर माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं। इस दौरान हो सकता है आपको कई बार छिपकली भी दिखी हो।
लेकिन हम लोग यह नहीं समझ पाते हैं कि हमें छिपकली दिखी क्यों? दरअसल ऐसा कहा जाता है कि छिपकली माता लक्ष्मी की प्रतीक है। इसका अर्थ यह है कि यदि पूजा के दौरान आपको छिपकली दिख रही है।
तो उसका मतलब यह है कि माता लक्ष्मी ने आपके द्वारा किए गए पूजा को स्वीकार किया है एवं वह आप पर और आपके परिवार पर धन समृद्धि की वर्षा आजीवन करेंगी।
मनोकामना पूर्ति करेगी छिपकली: करे यह कार्य
- शाम भगवान के समक्ष दीया बाती करते वक्त यदि आपको छिपकली आती हुई नजर आए।
- तब तुरंत भगवान की मूर्ति के पास रखा सिंदूर और चावल उठाकर दूर से ही छिपकली के ऊपर आपको छिड़क देना है।
- यह काम करते वक्त आपके मन में यदि कोई मुराद है। उसको मन में बोले और यह काम करें। आपकी मुराद पूरी हो जाएगी।
शास्त्रों में छिपकली को एक पूजनीय प्राणी माना गया है। इसके पूजन अर्चन से धन से संबंधित परेशानियां खत्म हो जाती है और आपके जीवन में कभी भी कोई कष्ट नहीं रहता है।
इस उपाय को करने के लिए आपको शाम का समय ही चुनना होगा और ऐसा समय जिस समय में आप ईश्वर के सामने उनकी आराधना कर रहे हो। तभी यह उपाय काम करेगा। अन्यथा आपको अगर कहीं भी छिपकली दिख रही है और आप यह उपाय कर रहे हैं। तो इसमें आपको सफलता प्राप्त नहीं होगी।
पाप से बचने के लिए छिपकली का अंतिम संस्कार अवश्य करें
कई बार ऐसा होता है कि हम अपने घर की साफ सफाई कर रहे होते हैं और जाने अनजाने में साफ सफाई के दौरान रखी गई चीजों के अंदर छिपकली दबकर मर जाती है। ऐसा होना एक बहुत ही बुरा संकेत होता है और आप पर पाप भी चढ़ता है।
- यदि आप छिपकली मारने के पाप से बचना चाहते हैं। तो तुरंत ही उसका अंतिम संस्कार कर दें।
- अंतिम संस्कार करने के लिए आपको छिपकली को जलाने की आवश्यकता नहीं है। बस अपने घर के पास या घर से थोड़ी दूर किसी स्थान पर एक गड्ढा खोदे और छिपकली को वहीं दफना कर चले आइए।
- इससे आपको छिपकली मारने का पाप भी नहीं लगेगा और माता लक्ष्मी पर आपसे नाराज़ नहीं होंगी।
ये संकेत दिखे तो समझे जल्द ही होगी आप पर धन की बरसात
यदि आप खाना खा रहे हैं, और खाना खाते वक्त आपको छिपकली की आवाज सुनाई देती है। तो इससे आप को डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि आपको खुश होने की जरूरत होगी।
क्योंकि खाना खाते वक्त यदि किसी व्यक्ति को छिपकली की आवाज सुनाई देती है। तो इसका अर्थ यह है कि उसके जीवन में धन की वर्षा शीघ्र ही होने वाली है।
वहीं अगर खाना खाते वक्त आपके पैरों के आसपास छिपकली आ जाती है। तो उसका मतलब यह है कि आप बहुत शीघ्र ही बीमार पड़ने वाले हैं।
सपने में मरी हुई छिपकली देती है अशुभ संकेत
कई बार हम सपने में जीव जंतुओं का भी सपना देख लेते हैं। यदि आपको कभी भी सपने में मरी हुई छिपकली दिखती है।
तो इसका अर्थ यह होता है, कि आपके जीवन में कुछ बुरा होने वाला है। इसलिए आपको वह सपना देखने के बाद ही सतर्कता बरतनी होगी। ताकि आपके जीवन में कोई बुरी घटना ना घट सके।
सर पर छिपकली का गिरना शुभ माना जाता है
आप कहीं जा रहे हैं और अचानक से आपके सर के ऊपर छिपकली गिरती है। तो इसका मतलब यह है कि आपको बहुत जल्द ही किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। साथ ही आप धनवान व्यक्ति बनने वाले हैं।
छिपकली से जुड़े कुछ वैज्ञानिक तथ्य:
- छिपकली कीटों को खाती हैं। यह आपके घर को कीटों से मुक्त रखने में मदद कर सकती है।
- छिपकली सफाई करती हैं। वे अपने जीभ का उपयोग करके अपने शरीर और अपने आसपास के क्षेत्र को साफ करती हैं।
- छिपकली भाग्यवान होती हैं। कई संस्कृतियों में उन्हें सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।