सारांश
फूटी किस्मत को चमका देगा ये फूल, दोस्तों, अपनी फूटी किस्मत कौन नही चमकाना चाहता? लेकिन अगर हम आपसे यह कहें कि, एक ऐसा फूल भी है, जो आपकी फूटी किस्मत को चमका देगा। तो शायद आपको यकीन नही होगा लेकिन ये बात पूरी तरह से सच है।
भगवान श्री कृष्ण के गले पर आपने वैजयंती माला जरूर देखी होगी , जिसे पहनने से कृष्ण भगवान की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। शास्त्रों में वैजयंती फूल को काफी महत्व दिया गया है और ऐसा माना जाता है कि वैजयंती फूल में काफी शक्तियां होती है जो आपकी फूटी किस्मत को भी चमका सकता है तो चलिए जानते है वैजयंती फूल के चमत्कारी उपायों के बारे में।
फूटी किस्मत को चमका देगा बस 1 फूल: वैजयंती फूल
- कई बार व्यक्ति के कुंडली में ग्रह दोष होने के काऱण भी किस्मत खराब हो जाती है और तरह तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। शास्त्रों में ऐसा माना जाता है कि वैजयंती फूलों के बीज की माला धारण करने से ग्रह दोषों से भी बचाव होता है । विशेषकर पुष्य नक्षत्र में वैजयंती के बीजों की माला धारण करना लाभप्रद माना जाता है। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि आती है और किस्मत बदलने लग जाती है।
- वैजयंती के पौधे और फूलों को बहुत ही ज्यादा सौभाग्यशाली माना जाता है लेकिन इसके भी कुछ नियम है। माना जाता है कि जो व्यक्ति शुक्रवार या शनिवार के दिन वैजयंती के फूलों की माला को अच्छे से धोकर धारण करता है, दुर्भाग्य उसके आस पास भी नही भटकता है। अगर किसी कारण से आप भी अपनी फूटी किस्मत से परेशान है तो इस उपाय को अवश्य ही प्रयोग में लाएं।
विवाह में समस्या
अगर किसी व्यक्ति के विवाह योग में समस्या आ रही है, और चाहकर भी लग्न नही बन पा रहा है, तो उसे वैजयंती के फूलों का उपयोग जरूर करना चाहिए।
जब जाप पूरा हो जाये तो केले के वृक्ष की पूजा भी करें।
ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते है और आपके जीवन की सारी परेशानियां दूर करते है।
दुर्भाग्य से बहुत ज्यादा परेशान है तो करे यह उपाय
व्यापार में हो रह हो नुकसान तो करे यह काम
अगर आप व्यापार मे नुकसान उठा रहे है और चाहकर भी तरक्की नही कर पा रहे है तो आपके लिए वैजयंती के फूल काफी लाभकारी सिद्ध हो सकते है।
लक्ष्मी मंत्र से होगी कार्य सिद्धि : बदलेगी फूटी किस्मत
आपको वैजयंती के बीज ले लेने है और इसे लक्ष्मी मंत्र से सिद्ध कर लेना है । अब इन बीजों को किसी लाल कपड़े में बांध लें, और अपने व्यापार की जगह पर गुप्त रूप से रख दें। ऐसा करने से आपकी फूटी किस्मत अपने आप बदलने लग जाएगी और आपको धन लाभ दिखने शुरू हो जाएंगे।
जो व्यक्ति कला , लेखन जैसे व्यवसाय से जुड़े होते है उनके लिए वैजयंती के पुष्प काफी लाभदायक साबित हो सकते है। माना जाता है, ऐसा करने से व्यक्ति के दिमाग में नये नये विचार आने लग जाते है और काम में सफलता मिलती है।