घर में इस प्रकार रखे तिजोरी, धन बढ़ता जाएगा | तिजोरी वास्तुशास्त्र Tijori Vastushastra

by Vaishali

दोस्तों, अगर आप अपने घर में धन की बरकत चाहते है तो अपने घर की तिजोरी को सही दिशा में अवश्य रखें।घर की तिजोरी को सही दिशा में रखने से कई मान्यताएं जुड़ी है। जो आपके जीवन में धन और वैभव की कोई दिक्कत नही आने देती है।

इसलिए लोग अपने घर की तिजोरी को हमेशा सही दिशा में रखते है, ताकि उनके जीवन में कभी भी धन धान्य की कमी न हो।

तिजोरी को घर मे इस प्रकार रखे, होगी धन धान्य की बरकत

कई बार लोग गलती से इन छोटी छोटी चीजों पर ध्यान नही देते है जिस कारण उन्हें कई प्रकार की आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है । यही कारण है कि वास्तु शास्त्र में भी घर की तिजोरी को सही दिशा में रखने से जुड़ी मान्यता है। और जो लोग इन नियमों का पालन करते है उन्हें अपने जीवन में धन की कमी कभी नही होती है।

अगर आप भी अपने घर की तिजोरी को गलत दिशा में रखते है, तो हमारा आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज हम आपको बताने वाले है कि घर की किस दिशा में रखी तिजोरी आपको लखपति बना सकती है जिससे कि आपके जीवन में कभी भी धन की कमी न हो।

तिजोरी को गलत दिशा मे रखने से क्या होता है?

बहुत सारे लोग गलत दिशा में तिजोरी रखते है जिस कारण उन्हें धन की कमी हो जाती है।

और आर्थिक स्थिति बद से बद्दतर होने लग जाती है इसलिए तिजोरी रखते समय दिशा का ध्यान अवश्य ही रखें।

आगे हम आपको तिजोरी रखने की दिशा से जुड़े कई नियमों के बारे में बताने वाले है :-

घर मे तिजोरी को कहा रखे?

तिजोरी रखने से पहले आपको ध्यान देना है कि तिजोरी रखने का कमरा हमेशा आपके घर के उत्तर दिशा की ओर ही होना चाहिए। तिजोरी उस कमरे में दक्षिण दीवार से कम से कम एक इंच आगे की तरफ रखनी ही चाहिए।

यहाँ पर आपको एक बात का और ध्यान रखना है कि तिजोरी  आग्नेय और नैऋत्य कोनों को छोड़कर रखी जानी चाहिए। तिजोरी के पीछे का हिस्सा जो है वो दक्षिण की तरफ होना चाहिए

तिजोरी का दरवाजा किस दिशा मे खुलना चाहिए?

तिजोरी का दरवाजा उत्तर की ओर खुलना चाहिए। यहां पर आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना है, जैसे कि जिस कमरे में आप तिजोरी रख रहे है उसमें केवल एक ही प्रवेशद्वार होना चाहिए और वो भी दो किवाड़ों का बना होना चाहिए।

तिजोरी के कमरे में आग्नेय , नैऋत्य , वायव्य एवं दक्षिण दिशा में कभी भी दरवाजा नही होना चाहिए। अगर आप तिजोरी रखने से पहले इन नियमों का पालन करेंगे, तो आपके घर में कभी भी धन धान्य की कमी नही होगी

ऐसे तिजोरी कभी ना रखे होता है अशुभ

अगर आप तिजोरी रखने के लिए शुभ दिशा की तलाश कर रहे है, तो आपको बताना चाहेंगे कि तिजोरी के कमरे का दरवाजा यदि पूर्व या उत्तर दिशा में हो तो बहुत शुभ माना जाता है। कभी भी आप तिजोरी उत्तर के दरवाजे की तरफ न रखें ये बहुत अशुभ माना जाता है।

इसके साथ ही ध्यान रखें कि जिस कमरे में आपकी तिजोरी मौजूद है वहाँ पर कमरे में पूर्व या उत्तर की तरफ एक छोटी सी खिड़की या रोशनदान अवश्य हो।

वास्तुशास्त्र क्या कहता है?

वास्तु शास्त्र के अनुसार , घर में तिजोरी रखने का कमरा उसे ही बनाना चाहिए जिसके दरवाजे का मुँह पूर्व  अथवा उत्तर दिशा की ओर ही खुलता हो। इसके अलावा तिजोरी उसी कमरे में रखे जहाँ एक ही दरवाजा हो।

अर्थात उस कमरे में प्रवेश के लिए एक ही द्वार होना चाहिए और वो भी दो किवाड़ों का होना चाहिए।

वास्तु के नियमों के अनुसार , घर में तिजोरी को कभी भी ईशान कोने , आग्नेय या नैऋत्य कोने में नही रखना चाहिए। ऐसा करना बहुत ही अशुभ माना जाता है।

अगर आप भी यह गलती करते है तो सचेत हो जाये क्योंकि ऐसा करने से आपके पास धन कभी भी रूकेगा नही और पैसा खर्च होते चला जायेगा।

यदि तिजोरी दक्षिण के दीवार की तरफ लगी हुई है तो ध्यान रखें ,कि दीवार से एक इंच आगे लगी हो। तिजोरी का दरवाजा हमेशा उत्तर दिशा की ओर ही खुलना चाहिए। अगर आप इन चीजों का ध्यान रखेंगे तो आपके पास धन की कमी कभी भी नही होगी और आप हमेशा धनवान बने रहेंगे।

Looks like you have blocked notifications!

Related Posts