सारांश
पत्नी भूलकर भी ना करें ये काम वरना पति हो जाएंगे भिखारी घर मे आयेगी कंगाली
दोस्तों, कहते है कि सुख दुःख तो जीवन में आता जाता ही रहता है। और ये सब तो किस्मत का खेल है जिस कारण एक और किसी किसी व्यक्ति की किस्मत इतनी तेज होती है कि उसका किया हुआ सारा काम सफल हो जाता है। तो वही दूसरी ओर कुछ लोगों की किस्मत तो जैसे कभी साथ ही नही देती है जिसके वजह से उन्हें लाख कोशिशों के बावजूद भी असफलताएं ही मिलती है।
दुर्भाग्य का कारण
ये तो खैर बात किस्मत की हो गई लेकिन क्या आपको पता है कि कई बार जाने अनजाने में हम खुद ही ऐसी कुछ गलतियां कर देते है जिसके कारण दुर्भाग्य को हमारे घर का रास्ता मिल जाता है और हम जीवन भर गरीब के गरीब ही रह जाते है।
विशेषकर जिन शादीशुदा पुरुषों की बीवियां अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देती है कि जिससे चाहकर भी उनके हिस्से में खुशियां नही आ पाती है और वे गरीब के गरीब ही बने रह जाते है।
आज हम आपको उस एक गलती के बारे में बताने वाले है जिसे जो भी स्त्री करती है उसका पति हमेशा गरीब ही रह जाता है । हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक अवश्य ही पढ़ियेगा ताकि आप भी जान सके की आदमी हमेशा गरीब क्यू राहत है जिसकी बीवी करती हो ये गलती के बारे में जान सकें।
पति हमेशा गरीब ही रहेगा जिसकी बीवी करती हो ये एक गलती
पति और पत्नी को एक दूसरे का पूरक माना जाता है। हमेशा से हमलोगों ने ये सुना है कि पत्नी के किये हुए सभी अच्छे कर्मों, व्रतों और तीर्थ का फल पति को भी प्राप्त होता है शायद यही कारण है पत्नी को पति का आधा अंग अर्थात अर्धांगिनी भी कहा जाता है।
जिस प्रकार पत्नी के द्वारा किये हुए अच्छे कार्यों का फल पति को प्राप्त होता है ठीक उसी प्रकार बीवी द्वारा हुई गलती की सज़ा भी कई बार उनके पति को मिल जाती है। इसका बुरा असर उनके सुख समृद्धि पर पड़ने लग जाता है।
हमारे रीति रिवाजों में कई ऐसी चीजें है जिसे बीवियां अपने अपने पति के हित के लिए करती है। हर रीति रिवाज के पीछे कोई न कोई कारण अवश्य ही जुड़ा हुआ है। फिर चाहे वो पति के लिए तरह तरह के श्रृंगार करना हो या फिर पति के तरक्की के लिए उपवास या व्रत करना हो।
आदमी हमेशा गरीबी ही क्यू रहता है?
हमारे देश में हर पत्नी अपने पति के सुख और समृद्धि के लिए हर रोज प्राथनाएं करती है और उनके हित को ध्यान में रखते हुए ही सारे काम करती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इतने पूजा पाठ और प्राथनाओं के बावजूद आपके पति हमेशा गरीबी से ही क्यों जूझते रहते है।
इसका कारण है जाने अनजाने में बीवियों से होने वाली कुछ गलतियां। जिसका नकारात्मक प्रभाव आपके पति के समृद्धि पर पड़ता है जो उन्हें जीवन में कभी भी आगे बढ़ने नही देता है।
ये एक गलती ऐसी है जिसे करने वाली महिलाओं के पति हमेशा गरीब ही बने रहते है और लाख प्रयत्न और मेहनत के बाद भी उन्हें सुख नही मिल पाता है तो चलिए जानते है, वो कौन सी ऐसी गलती है जिसे जाने अनजाने में जिसकी बीवी करती है उसका पति हमेशा गरीब ही बना रहता है।
क्रोध करने की गलती का प्रभाव
दोस्तों, पति और पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े होना तो एक आम बात है जो कि आजकल हर किसी के घर में होता ही है । इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शादीशुदा जोड़ा होगा जिनके बीच कभी भी किसी चीज को लेकर बहस न होती हो या लड़ाई झगड़ा न होता हो तो क्या आप भी इनमें से एक है अगर आपका जवाब हां है तो अब आगे जो हम आपको बताने वाले है उस पर गौर करिएगा।
- पति और पत्नी के बीच छोटी मोटी कहा सुनी तो आम बात अवश्य है लेकिन जो बीवियां अपने पति से हर रोज लड़ाई झगड़ा करती है और हर बात पर क्रोधित होकर ऊंचे आवाज में बात करती है उनसे लक्ष्मी माता क्रोधित हो जाती है।
- शास्त्रों में भी घर की स्त्रियों को लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है इसलिए औरत को देवी भी कहा जाता है। जिन घरों की स्त्रियां हमेशा खुश मिजाज और नैतिकता के साथ रहती है उनके घर में सदा ही सुख और समृद्धि का निवास होता है।
- ऐसी बीवियों से लक्ष्मी माता हमेशा ही खुश रहती है, जो अपने पति का सम्मान करती है और अकारण घर में लड़ाई झगड़ा नही करती है।
- लेकिन वही दूसरी तरफ जो बीवियां हर वक़्त अपने पति पर चिल्लाती रहती है, उन पर बिना वजह गुस्सा करती रहती है और हर समय क्रोधित ही रहती है उनके पति चाहकर भी कभी तरक्की नही कर पाते है।
- ऐसे लोगों से लक्ष्मी माता हमेशा नाराज ही रहती है जो कि उनके लिए दुःख का कारण बनता है। क्रोध को सदा ही आपके विवेक का शत्रु कहा जता है।
- हर वक़्त गुस्सा करने वाली स्त्री के पति का मन कभी भी काम में नही लग पाता है। और उनके दिमाग में नकारात्मक भावनाएं धीरे धीरे जगह लेने लग जाती है जिसका सीधा असर पुरुष के आर्थिक स्थिति पर पड़ने लग जाता है।
- ऐसे घर में धीरे धीरे दरिद्रता का वास होने लग जाता है और गरीबी छाने लग जाती है।
घर मे कभी गरीबी नहीं आएगी, करे यह काम | घर मे गरीबी कैसे दूर करे
- यही कारण है कि घर की स्त्रियों को हमेशा खुश रहना चाहिए और जीवन में आने जाने वाले दुखों का सामना पूरी सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ करना चाहिए।
- ताकि इसका बुरा असर आपके परिवार की सुख समृद्धि पर न पड़ें।
- जिन पुरुषों की पत्नी अपने सांसारिक जीवन में हमेशा हंसते मुस्कुराते खुश रहती है उनके ऊपर लक्ष्मी माता की बड़ी कृपा होती है और उनके घर पर लक्ष्मी बरसने लग जाती है।
- तो अगर आप भी जाने अनजाने में इस एक गलती को दोहरा रही है तो आज ही इस पर रोक लगाएं वरना आपकी एक छोटी सी गलती आपके पति के गरीबी का कारण बन जाएगी।
1 comment
Very nice visar ji
Comments are closed.