सारांश
आजमाओ ये अचूक टोटके और समझो नौकरी पक्की : दोस्तों, अगर आप भी नौकरी पाने की चाह रखते है और जीवन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना रखते है, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी आप सफलता हासिल नही कर पा रहे है. तो निराश बिल्कुल भी न हो। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही अचूक टोटके और समझो नौकरी पक्की के बारे में बताने वाले है।
जिन्हे आजमाने पर समझिए आपकी नौकरी पक्की। तो चलिए जानते है कुछ बेहद ही असरदार टोटकों के बारे में जो आपको पक्की नौकरी दिलाने में मदद करेगी।
आजमाओ ये अचूक टोटके और समझो नौकरी पक्की
विशेष रत्नों को धारण करें
अगर आप नौकरी की तलाश कर करके थक गए है, लेकिन काबिलीयत होने के बावजूद भी आपको कहीं भी मनचाही नौकरी नही मिल पा रही है, तो इस आसान टोटके को अवश्य आजमाएं।
हमारे हिन्दू शास्त्र में, रत्नों का एक विशेष महत्व है। इसलिए आपने कई लोगों को अलग अलग प्रकार के रत्न शरीर पर धारण करते पाया भी होगा। सिर्फ इन रत्नों को अपने शरीर में धारण करने मात्र से आपके ग्रह नक्षत्रों की दिशा ठीक हो जाती है इसलिए अगर आप भी नौकरी से संबंधित बाधाओं का सामना कर रहे है तो नौकरी प्राप्त करने के लिए भाग्येश रत्न या दशमेश रत्न को अपने शरीर पर धारण कर लें। ऐसा करने मात्र से आपके नौकरी पाने के संयोग बनने लग जाते है। और आपको पक्की नौकरी मिल जाती है।
हनुमान जी के मन्दिर पर जाकर लौंग अर्पण करें
बार बार जॉब इंटरव्यू पर जाने के बाद भी अगर आपको नौकरी नही मिल पा रही है, तो इस टोटके को करने के बाद आपको नौकरी पक्की मिल जाएगी।
इसके लिए आपको हनुमान जी की आराधना करनी है ताकि आपको नौकरी अवश्य मिलें। जिस दिन आपको जॉब इंटरव्यू के लिये जाना है , उसके एक दिन पहले एक नींबू और 4 लौंग ले लें।
अब आपको अपने घर के आस पास के किसी भी हनुमान मंदिर में चले जाना है और इन सामग्रियों को हाथ में लेकर मन में हनुमान जी को स्मरण करते हुए 108 बार हनुमान जी के मंत्र का जप कर लेना है।
"ॐ श्री हनुमंते नमः "
मंत्र का जाप करने के बाद सामग्रियों को हनुमान जी के चरणों मे स्पर्श करवाकर घर वापिस ले आये।
अब आपको एक लाल सूती कपड़ें में इन सारी सामग्रियों को रखकर अच्छे से बांध लेना है और उस कपड़ें को अपनी जेब में रख लेना है। जिसे आप जॉब इंटरव्यू के दिन पहनकर जाने वाले है। ऐसा करने से आपके नौकरी से जुड़ी बाधाएं दूर होती है आपको पक्का नौकरी मिलती ही है।
सूर्य पूजन करें
नौकरी बाधाएं दूर करने के लिए सूर्य पूजन करना भी बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। इसके लिए आपको सुबह सूर्योदय से पूर्व उठ जाना है और नहा धोकर एक लोटा जल ले लेना है।
इसके बाद मन में अपनी नौकरी पाने की मनोकामना को स्मरण करते हुए उगते सूर्य देव को जल अर्पित करें। इसके साथ ही आप सूर्य चालीसा का पाठ भी कर सकते है। ऐसा करने से आपको बहुत लाभ मिलेगा और जल्द ही नौकरी मिलने की संभावना भी बनने लगेगी।
घर से बाहर निकलते समय छोटी छोटी बातों का ध्यान रखें
ग्रह दोष निवारण
दोस्तों, अगर आपके कुंडली में नौकरी को लेकर कोई ग्रह दोष है, तो भी आपको जल्दी नौकरी पाने में सफलता नही मिलती है।
इसलिए आपको इन दोषों का कटाक्ष करना भी अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए आपको यह सरल सा उपाय करना होता है। जब भी आप इंटरव्यू के लिये जाये तो अपने पर्स में हनुमान जी की एक फोटो अवश्य ही रख लें। इसके साथ ही इंटरव्यू के लिए जाते समय सबसे पहले अपना दाया पैर ही घर से बाहर निकाले।
गोमाता को रोटी गुड़ खिलाए
इसके अतिरिक्त जल्द लाभ पाने के लिए अगर रास्ते में आपको कोई गाय दिख जाए तो उसे एक रोटी और गुड़ अवश्य ही खिलाएं।
इन छोटी छोटी बातों से भी ग्रहों की उल्टी दिशा ठीक हो जाती है और आपके अटके काम आसानी से चल पड़ते है। ऐसा करने पर आप पाएंगे कि आपको नौकरी पक्की मिल जाएगी।