सारांश
कहते है,कि अगर किसी की बुरी नजर आप पर पड़ जाएं, तो आपके बने बनाये काम भी खराब हो जाते है । कभी कभी आपकी बढ़ती कामयाबी और तरक्की से कुछ लोगों के अंदर जलन की भावना जागृत होने लग जाती है। काले धागे से आपको यह उपाय कार लेना है जिससे हर चीज होगी आपके कदमों पर होगी।
तंत्र मंत्र मे महत्वपूर्ण काला धागा
आपको इन बुरी नजरों का कटाव करना बहुत ही आवश्यक हो जाता है। जब बात बुरी नजरों की होती है तो लोग काली चीजों का उपयोग ज्यादा करते है। क्योंकि काले रंग में बुरी चीजों का अवशोषण करने की शक्ति होती है।
भले ही शुभ कार्यो में काले रंग के चीजों का इस्तेमाल करना वर्जित हो, लेकिन तंत्र-मंत्र के लिए भी काले रंग की चीजों का ही उपयोग किया जाता है।
यही कारण है कि छोटे बच्चों को बुरी नजरों से बचाने के लिए भी काला टीका ही लगाया जाता है।
काला धागा और ज्योतिष
कई ज्योतिष ये भी मानते है, कि काले रंग का धागा अगर शरीर के किसी हिस्से में बांध लिया जाए तो ये हमारे लिए बहुत लाभकारी भी होता है। क्योंकि काला धागा बुरी शक्तियों से हमारी रक्षा करता है।
काले धागे से आज ही करे यह उपाय, हर चीज होगी आपके कदमों पर
काले धागे का इस्तेमाल केवल बुरी शक्तियों से बचने के लिए ही नही बल्कि किस्मत बदलने के लिए भी किया जाता है। जी हाँ, बस एक काला धागा अगर आप अपने शरीर के विशेष हिस्से में बांध लेते है तो ये आपकी हर मनोकामना को भी पूरा कर सकता है। आपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा जो कि बुरी नजरों के उतार के लिए या मनोकामना पूर्ति के लिए बड़े बड़े पूजा अनुष्ठान भी करते है।
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे विधि के बारे में बताने वाले है जिसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नही पड़ती है । आज के आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताएंगे कि शरीर के किस अंग पर अगर आप आज ही काला धागा बांधते है तो हर चीज आपके कदमों पर होगी। शरीर पर पहने काला धागा चमकेगी किस्मत
काले धागे से शनिवार/ मंगलवार के दिन कर ले यह उपाय
सबसे पहले तो बाजार से रेशमी या सूती जो भी आपको मिले एक काला धागा ले आएं।
आपको ये विधि मंगलवार या शनिवार के दिन ही करना है। क्योंकि इस दिन को हनुमान जी का दिन माना जाता है। इन दोनों में से किसी भी एक दिन इस काले धागे को हनुमान जी के मंदिर ले जाएं और इस काले धागे में छोटी छोटी गांठे लगा लें।
आपको इस प्रकार की 9 गांठे काले धागे पर लगा लेनी है। अब इस काले धागे को हनुमान जी के पैरों के पास रख दें और उस पर हनुमान जी के पैरों से थोड़ा सिंदूर भी लगा दें। अब आपको पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ कर लेना है।
यहाँ पर आपको ध्यान देना है कि जब भी आप एक बार हनुमान चालीसा पढ़ लें तो इस काले धागे को स्पर्श करके हनुमान जी को ध्यान में लाये और प्रणाम करें। ऐसा आपको हर बार मंत्र पूरा करने पर करना है अर्थात पांच बार करना है।
मंत्र जाप पूरा कर लेने के बाद इस धागे को वहाँ से उठा लें और घर आकर अपनी बाई कलाई पर बांध लें। एक बात का आपको विशेष ध्यान रखना है कि जब तक आप इस विधि को पूरा नही कर लेते तब तक किसी से कुछ भी न बोलें। आपको इस विधि को चुपचाप ही करना है। ऐसा करने के बाद आप पाएंगे कि
हर चीज आपके कदमों पर होगी और आपकी हर मुराद पूरी हो जाएगी।
रविवार को करे यह उपाय
अगर आप भी अपने मन की हर इच्छा पूरी करना चाहते है, तो बस मात्र एक काले धागे से आप हर वो चीज पा सकते है जिसकी आप इच्छा रखते है।
इसके लिए आपको एक काले रंग का धागा ले लेना है और इसे लेकर भैरव जी के मंदिर चले जाना है।
अब इस काले धागे में मंदिर में रखा हुआ थोड़ा सा सिंदूर लगा लें और पूरी निष्ठा के साथ ईश्वर को नमन करते हुए घर चले आये।
अब रविवार के दिन इस काले धागे को अपने दाएं हाथ में बांध लें।
ऐसा करने से आपके जीवन से सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी और आपकी किस्मत खुल जाएगी।
कुछ ही दिनों में आप पाएंगे कि आपका हर रुका हुआ काम सफल हो रहा है और हर वो चीज जिसकी आप इच्छा रखते है आपके कदमों पर होगी।