घर और दुकानों नींबू-मिर्च टाँगने की दिलचस्प वजह

by Vaishali
Published: Last Updated on

अक्सर देखा जाता है कि लोग अपनी दुकान या कार्यस्थल पर नींबू-मिर्च को टांगते हैं। पांच या सात मिर्च को नींबू से बांधकर लटकाना शुभ माना जाता है, खासकर जब कुछ नया शुरू करना होता है। ऐसा माना जाता है कि इससे घर या व्यवसाय में कोई बुरी नजर नहीं आती है। 

निंबू मिर्च दरवाजे पर टांगने से क्या होता है?

तंत्र-मंत्र और टोटका में इसका विशेष प्रयोग है। लेकिन कई लोग इस ट्रिक को अंधविश्वास मानते हैं। कहा जाता है कि नींबू का खट्टापन और नींबू का रस लोगों को बुरी नजर से बचाता है।

आखिर क्यों दुकानों में लटकाई जाती है नींबू-मिर्च?

नींबू का इस्तेमाल लोगों को बुरी नज़र से बचाने के लिए किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति अपने घर या दुकान में उस वस्तु को गौर से देखता है, तो उस वस्तु पर बुरी नजर पड़ती है। नींबू-मिर्च लटकाने से व्यक्ति का ध्यान भटकता है और उसकी एकाग्रता भंग होती है। यही कारण है कि ज्यादातर लोग नींबू-मिर्च को अपने घर या दुकान में टांगते हैं। वहीं वास्तु के अनुसार नींबू में कीटनाशक गुण होते हैं और इन्हें दरवाजे पर टांगने से हवा शुद्ध होती है। यह नकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश नहीं करने देता।

नींबू-मिर्च के वैज्ञानिक कारण

ऐसा कहा जाता है कि जब कोई मिर्च और नींबू जैसी चीजें देखता है तो उसके दिमाग में उसका स्वाद आने लगता है। इस वजह से वह नींबू को ज्यादा देर तक नहीं देख पाता है और जल्दी से अपना ध्यान उससे हटा लेता है। नींबू-मिर्च को दरवाजे पर लटकाने का वैज्ञानिक कारण भी है। ऐसा कहा जाता है कि काली मिर्च का खट्टा और तीखा छिलका बहुत तेज गंध पैदा करता है और अगर इसे दरवाजे पर लगाया जाए तो मक्खियां और मच्छर घर के अंदर नहीं आते हैं।

वास्तु के अनुसार

वास्तुशास्त्र के अनुसार नींबू-मिर्च को दरवाजे पर टांगना बेहतर होता है। इससे घर वालों को फायदा होता है। घर में कोई भी बुरी ऊर्जा या नकारात्मकता प्रवेश नहीं कर सकती है। हालांकि, इस नींबू-काली मिर्च को हर सात दिनों में नई नींबू-मिर्च से बदल देना चाहिए।

Looks like you have blocked notifications!

Related Posts