सारांश
भूत प्रेत आत्मा को कैसे भगाएं
भूत-प्रेत पर हर कोई विश्वास नहीं करता है। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो काफी रुचि लेकर भूतों के किस्सों को सुनते है और इन पर बनें सीरियल और फिल्मों को भी देखना पसंद करते है। इस चीज से डरते हैं भूत, घर में रखते ही मिट जाएगा प्रेतों का साया
क्या सच में भूत-प्रेत होते है?
यह सवाल लगभग सभी लोगों के मन में आता है। कारण जिस तरह से हम वायु को नहीं देख सकते, उसे केवल महसूस कर सकते हैं, उसी तरह से हम भूत को नहीं देख सकते हैं। पर कभी-कभी ये अचानक दिख भी जाते है। भूतों का अस्तित्व आज भी रह्स्य बना हुआ है।
भूतों की उत्पत्ति कैसे होती है?
जब किसी इंसान की दुर्घटना, मर्डर या आत्महत्या के चलते मौत हो जाती हैं। तो उसकी आत्मा हमेशा अपने प्रियजनों के आसपास भटकती रहती हैं। कहीं ऐसी ही आत्मा आपके घर में तो नहीं भटक रही।
घर में भूत है या नहीं कैसे पता करें?
घर में भूत है या नहीं यह पता करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको खुद ही अपने घर में संकेत मिलते रहेंगे। उन्हीं संकेतो के विषय में हम आपको यहां बताने वाले है-
घड़ी का बार-बार बंद होना
घर में घड़ी का बार-बार रुक जाना अच्छा संकेत नहीं होता है। मान लीजिए कि आपने आज ही घर में नई बैटरी को लगाया है। लेकिन फिर भी घड़ी एक निर्धारित समय पर बंद हो रही है। तो इसका साफ संकेत है कि आपके घर में या आपके आसपास कोई आत्मा या भूत मौजूद है।
आधी रात में अजीब सी आवाज सुनाई देना
यदि आपके साथ ऐसा हो रहा है कि आप सो गए हैं और आधी रात में आपको अजीब-अजीब सी आवाजें सुनाई दे रही है और जब आप उन आवाजों को सुनकर उठते हैं।
तो फिर आपको आवाज सुनाई देना बंद हो जा रहा है। तो फिर आप समझ जाइए कि आपके घर में भूत या प्रेत आत्मा का साया है।
काली परछाई का बार-बार देखना
यदि आपको अपने घर में अपनी परछाई के अलावा अपने आस-पास और कोई परछाई दिखें। तो आप समझ जाइएगा कि आपके घर में आपके अलावा भी कोई रहता है। जिसे भूत या प्रेतात्मा भी कहा जा सकता है।
बिजली से जुड़े सामानों का बार-बार चलना है या बंद होना
घर में भूत है या नहीं इस बात का खुलासा तब और अच्छे से हो जाता है। जब अचानक से घर में कोई भी इलेक्ट्रिक का पुराना बंद पड़ा सामान चालू होकर फिर से बंद होने लगता है।
घर से भूत प्रेत आत्मा को कैसे भगाएं व खुद भी भूत प्रेतों से कैसे बचें?
रुद्राक्ष धारण करें
यदि आपको ऐसा लग रहा है कि आपके घर में को प्रेत आत्मा का साया है और आप उससे खुद को भी बचाना चाहते हैं। तो आपको असली रुद्राक्ष धारण करना पड़ेगा।
ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों के पास असली रुद्राक्ष होता है। उनका कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। इसलिए यदि आप भूत प्रेत के साया से बचना चाहते हैं। तो आज ही असली वाला पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करें।
यदि आपकेपास रुद्राक्ष नहीं है। तो आज ही खरीद कर पहने हैं और रूद्राक्ष को धारण करने का सबसे अच्छा दिन सोमवार को माना जाता है।
हनुमान जी की भी मदद से आप भूत प्रेतों से बच सकते हैं?
हनुमान जी को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। इनकी पूजा करने मात्र से ही आप भूत, प्रेत आदि शक्ति से बच सकते हैं। यदि इनकी पूजा रोज आप घर में करेंगे तो आपके घर से हमेशा के लिए भूत भाग जाएगा।
इसके अलावा यदि आपके घर के किसी व्यक्ति पर भूत प्रेत साया है। तो आप उस व्यक्ति को हनुमान चालीसा या फिर बजरंग बाण पढ़कर सुना सकते हैं।
ऐसा करने से भी भूत प्रेत तुरंत ही उस व्यक्ति के शरीर से चला जाता है।
अगर आपके परिवार के किसी सदस्य या किसी अन्य आदमी को भूत प्रेत ने पकड़ लिया है। तो तुरंत उस व्यक्ति के शरीर से भूत प्रेत को भगाने के लिए आपको हनुमान जी के मंदिर जाना होगा। साथ ही हनुमान जी की मूर्ति पर लगे हुए सिंदूर को आपको ले जाकर पीड़ित व्यक्ति के सर पर लगा देना है।
ऐसा करने से भी उस व्यक्ति को तुरंत आराम मिल जाएगा और भूत प्रेत उनकी बॉडी से निकल जाएंगा।
पंचमुखी हनुमान की फोटो को बहुत ही शक्तिशाली माना जात है और अगर आप ऐसा करते हैं। तो आपके घर के ऊपर, कोई भी बुरी शक्ति अपना प्रभाव नहीं डाल पाएंगे।
हनुमान मंत्र का १०८ बार पाठ करें
भूत प्रेत को हमेशा के लिए भगाने के लिए हनुमान जी के मंदिर में रामनवमी के दिन अथवा सूर्य ग्रहण के दिन गूगल की धूप जलाकर पांच दीपक जलाएं। साथ ही एक श्रीफल पान का बिगड़ा हनुमान जी को अर्पित ज़रूर करें और 108 बार गूगल की धूप से आहुति दें।
हनुमान जी के साबर मंत्र को 11000 बार जाप करके मिठाई का भोग लगाकर हनुमान जी की पूजा करें इसके बाद जिस व्यक्ति के प्रति भूत प्रेत बाधा हटाना है .
पैसे कमाने के 9 तंत्र-मंत्र जो कभी नहीं होंगे फेल
मेहनत करके भी होती है पैसों की कमी तो इन उपाय से हो जायेंगे मालामाल