सारांश
क्या आप पैसा कमाना चाहते हैं? शायद आपका जवाब हां होगा क्योंकि पैसा आज के समय में हम सब की जरूरत बन चुका है। अगर पैसा है तो हम अपने शौक को पूरा कर सकते हैं। अन्यथा हमें आजीवन किसी और पर निर्भर होना पड़ेगा। पैसा कमाने के लिए रास्ता भी तो होना चाहिए। वह रास्ता आपको स्वयं ढूंढना पड़ेगा एवं ईमानदारी के साथ ही आपको पैसा भी कमाना पड़ेगा। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारे अंदर गुण तो होता है, लेकिन उस गुण का हम सही उपयोग नहीं कर पाते हैं और इसी वजह से हम कहीं ना कहीं अपने जीवन में असफल होकर रह जाते हैं। पैसे कमाने का मंत्र
ऐसी परिस्थिति में हमारे सपना भी अधूरा रह जाता है। इसलिए अधूरे सपने को पूरा करने का पूरा मंत्र हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस मंत्र को पढ़कर आपके जीवन में चमत्कार उजाला छा जाएगा और पैसों की बरसात होने लगेगी तो चलिए जल्दी से जान लेते हैं कि आखिर वह कौन से मंत्र है जिन्हें पढ़कर आप पैसा कमा पाएंगे और अपने सपने को साकार कर पाएंगे।
सुबह उठकर इस मंत्र का जाप अवश्य करें
ऐसा कहा जाता है कि अगर हमारे दिन की शुरुआत अच्छे से हो तो हमारा पूरा दिन अच्छे से बितता है। यदि आप चाहते हैं कि आपका हर दिन शुभ हो और आपका हर दिन अच्छे से बीते तो सुबह नींद से जाकर ही आपको एक मंत्र का जाप करना होगा। यह मंत्र ना केवल आपके दिन को अच्छा बनाएंगे। बल्कि पैसे कमाने में भी आपकी पूरी तरह से मदद करेंगे।
[ms_get_published_post]पैसे कमाने का मंत्र
कराग्रे वसति लक्ष्मी कर मध्य सरस्वती कर मध्ये सरस्वती। कर भूलें तू गोविंदा, प्रभाते कर दर्शनम्।।
इस मंत्र का मुख्य रूप से तात्पर्य यह है कि जब आप सुबह उठे तो अपने दोनों कर को अपने समक्ष रख कर देखें। कारण आपके हाथों में ही माता लक्ष्मी, सरस्वती एवं गोविंद तीनों ही वास करते हैं और जब आप इन तीनों देवी देवताओं का दर्शन करके अपने दिन की शुरुआत करेंगे। तब आपको इन तीनों का ही आशीर्वाद प्राप्त होगा। माता लक्ष्मी आपको धन प्राप्ति में मदद करेंगी। देवी सरस्वती आपको बुद्धि प्रदान करेंगी और गोविंद यानी श्री कृष्ण भगवान आपके मन को शांत रखने में मदद करेंगे।
पैसों की बरसात के लिए मंत्र
यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में पैसे की बरसात हमेशा होती रहे। तो इसके लिए आपको जिस मंत्र को पढ़ना होगा वह मंत्र है-
मनुष्यो मत प्रसादने भविष्यति न संशय:।
कहने का तात्पर्य यह है कि ईश्वर कहते हैं कि मनुष्य को जब मैं प्रसाद देता हूं। तब वह सभी प्रकार के बंधन से अपने जीवन में मुक्ति पा जाता है एवं धन्य एवं धान्य से संपन्न हो जाता है। सिर्फ इस मंत्र के जाप से बनें धनवान, होगी पैसों की बारिश
शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा ज़रूर करें
धन की देवी के रूप में माता लक्ष्मी को हम सभी जानते हैं। देवी लक्ष्मी के विषय में यह भी कहा जाता है कि यह उसी घर में वास करती हैं। जिस घर में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है। यदि आप इस बात का ध्यान रखते हैं। तो माता लक्ष्मी का पूजा अवश्य ही शुक्रवार को करें। इससे पैसे से संबंधित जो भी आपकी समस्या है। वह पूर्ण रुप से हल हो जाएगी। साथ ही माता लक्ष्मी के समक्ष शुक्रवार के दिन घी का दिया जलाकर उनको मिश्री या खीर का भोग ज़रूर लगाएं। सफ़ेद रंग माता लक्ष्मी का प्रिय रंग है। माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हो जाएगी। पैसे कमाने के मंत्र