सारांश
रात को सोते समय मत करना ये काम, लक्ष्मी माता रूठ जायेगी … दोस्तों, हमारे घर में सुख शांति और लक्ष्मी का निवास हो , ये तमन्ना तो हर एक इंसान की होती है।
जिसके लिए हमलोग अपने घरों में पूजा पाठ भी किया करते है लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे है जिनके घरों में पूजा पाठ करने के बावजूद भी दरिद्रता और शारीरिक परेशानियां बनी रहती है। जिसका मुख्य कारण होता है वो गलतियां जो हमलोग जाने अनजाने में करते है।
क्या आपको पता है? कि रात को सोते समय में कई ऐसे काम है जिसे करने से लक्ष्मी माता रूठ जाती है और हमारे घर में सुख शांति के स्थान पर दरिद्रता का निवास होने लग जाता है।
लक्ष्मी जी धन-संपदा और समृद्धि की देवी हैं। मान्यता है कि यदि आप कुछ गलतियाँ करते हैं, तो लक्ष्मी जी आपसे नाराज हो सकती हैं और आपके जीवन में दरिद्रता आ सकती है।
आज के इस ब्लॉग में, हम उन गलतियों के बारे में जानेंगे जो आपको सोते समय नहीं करनी चाहिए, ताकि लक्ष्मी जी आपसे प्रसन्न रहें और आपके जीवन में धन-संपदा बनी रहे।
सोते समय ये गलतियाँ ला सकती हैं दरिद्रता, लक्ष्मी जी हो जाएंगी नाराज
रात को जूठे बर्तन छोड़ना
- हमारे जीवन में कई ऐसी छोटी छोटी बातें है जिसे गलत तरीके से करने पर वास्तु दोष लगता है और फिर व्यक्ति के जीवन में धन संपत्ति, शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां आने लग जाती है। जिनमें से एक रात के समय जूठे बर्तन रखना भी है।
- रात को सोते समय कभी भी घर में जूठे बर्तन न रखें , हमेशा खाने के सारे बर्तन धोकर और किचन को साफ सुथरा करके ही सोये। माना जाता है कि रात के समय जूठे बर्तन रखने से घर से लक्ष्मी माता चली जाती है और घर में दरिद्रता छा जाती है।
- इसलिए अगर आप भी ऐसी गलती कर रहे है तो सावधान हो जाइये। क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही से लक्ष्मी रूठ सकती है और आर्थिक दिक्कतें आनी शुरू हो सकती है।
अपने सिरहाने पर पर्स या बटुआ रख कर सोना
बहुत सारे लोग ऐसे भी होते जिन्हें सोते समय पर्स अपने पास रख कर सोने की आदत होती है। अगर आप भी इन्हीं में से एक है तो आज ही अपनी आदत सुधार लें।
क्योंकि ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है और माँ लक्ष्मी आपसे रूठ सकती है इसलिए कभी भी अपने सिरहाने पर पर्स रखकर नही सोये।
रात को सोते समय बाल खोल कर सोना
- कई महिलाएं रात को सोते समय बाल खुला करके सोती है, जो कि बहुत ही अशुभ माना जाता है।
- ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा के आपकी ओर आकर्षित होने का खतरा बढ़ जाता है जो कि आगे जाकर आपके लिए बहुत ही बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है।
- अगर आपके घर में भी ऐसी कोई महिला है जो रात को सोते समय बाल खोलकर सोती है, तो उन्हें ऐसा करने से मना कीजिये।
- जो महिलाएं ऐसा करती है उनसे माँ लक्ष्मी हमेशा के लिए रूठ जाती है और घर में नकारात्मक ऊर्जा आ जाती है जो कि आपको कभी भी उन्नति नही करने देती है।
दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके सोना
- बहुत सारे लोग जाने अनजाने में दक्षिण दिशा की ओर मुँह करके सो जाते है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है।
- ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का निवास होने लग जाता है।
- जिसका असर व्यक्ति के स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगता है और धीरे धीरे घर में दरिद्रता का निवास होने लग जाता है।
- ऐसा करने से व्यक्ति पैसों की तंगी का सामना तो करता ही है साथ ही इसका दुष्प्रभाव उसके शरीर पर भी पड़ने लगता है।
ये बात तो हम सभी जानते है कि जहाँ दरिद्रता का निवास होता है वहाँ माँ लक्ष्मी कभी नही आती।
रात को सोते समय जूता चप्पल पास न रखें
- कहा जाता है, कि मनुष्य सोते समय एक तरह से मृत ही होता है, उस समय हमारा शरीर तो एक स्थान पर होता है लेकिन आत्मा घूमती रहती है जो हमें सपनों के रूप में दिखते है।
- कभी कभी तो ये सपने हमें याद भी रह जाते है, इसलिये कहा जाता है कि सोते समय घर को साफ सुथरा रख कर ही सोना चाहिए ।
- ताकि हमारे चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़े और रात्रि को नींद भी अच्छी आये ।
- रात को सोते समय हमें कुछ बातों का भी ध्यान रखना पड़ता है, ताकि उसका दुष्प्रभाव हमारे जीवन पर न पड़ें।
ऐसा करने से घर आई लक्ष्मी भी रूठ जाती है और घर पर कंगाली छा जाती है। अतः जिस भी कमरे में आप सोते है वहाँ कभी भी भूल से भी जूता चप्पल न रखें ।
पैरों को गंदे रखकर सोना
सोते समय पैरों को गंदे रखना भी अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से लक्ष्मी जी नाराज हो सकती हैं और आपके जीवन में मुश्किलें आ सकती हैं।
इन गलतियों के अलावा, आपको सोते समय कुछ अन्य बातों का भी ध्यान रखना चाहिए
सोते समय रखे इन बातों का ध्यान
- सोने से पहले स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें।
- सोने से पहले भगवान की पूजा करें और मंत्रों का जाप करें।
- सोने से पहले भारी भोजन न करें।
- शांत और स्वच्छ वातावरण में सोएं।
- सकारात्मक विचारों के साथ सोएं।
यदि आप इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो लक्ष्मी जी आपसे प्रसन्न रहेंगी और आपके जीवन में धन-संपदा और समृद्धि बनी रहेगी।