सारांश
शादीशुदा जिंदगी में परेशानी का आना एक आम बात है। पार्टनर को काबू में करने के ये 3 टोटके कभी नहीं होंगे फेल लेकिन हर एक व्यक्ति के शादी वाले समस्या का कारण अलग हो सकता हैं। अक्सर हम सब कुछ बनाने के चक्कर में बहुत कुछ बिगाड़ लेते है।
इसलिए शादीशुदा रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए कोई भी उपाय करने से पहले समस्या को बारीकी से समझ लेना चाहिए। पार्टनर को काबू में करने के ये 3 टोटके कभी नहीं होंगे फेल
शादी के बाद जीवन में बाधाओं के आने का कारण
इस मामले में एक्सपर्ट कहते हैं कि कुंडली में शुक्र या बृहस्पति के कमजोर होने से व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती हैं। कभी-कभी जाने-अनजाने में व्यक्ति से छोटी-छोटी गलतियां भी वैवाहिक जीवन में मुश्किलें पैदा कर देती हैं। ye 3 totake kabhi nahi hote fail
कुछ मामलों में किसी तीसरे व्यक्ति का बार-भार ज़िन्दगी में दखल भी शादीशुदा रिश्तों में दरार पैदा कर सकता है। जब दो लोग उम्र भर साथ चलने की कसमें खाते हैं।तब कोई नहीं सोचता कि इस खूबसूरत रिश्ते में परेशानियां भी आ सकती हैं।
लेकिन अगर दुर्भाग्य से आपकी शादीशुदा जिंदगी में कुछ परेशानियां आ जाती है तो परेशान ना हो क्योंकि कुछ उपायों से आपकी इस समस्या का भी समाधान हो सकता है।
पति अपने पत्नी के लिए करें यह उपाय –
रात में सोते समय पति को अपनी पत्नी के पलंग पर देसी कपूर तथा पति को अपने पलंग पर कामिया सिंदूर रखना चाहिए। अगले दिन सुबह सूर्योदय के समय पति को देसी कपूर जला देना चाहिए तथा पत्नी के सिंदूर को घर में फैला देना चाहिए। यह एक तीव्र तांत्रिक उपाय है, इससे कुछ ही दिनों में पति-पत्नी का आपसी झगड़ा पूरी तरह खत्म हो जाता है।
घर का क्लेश दूर करने का उपाय –
यदि किसी के घर में बहुत ज्यादा क्लेश या झगड़ा होता रहता है। तो वह इस उपाय को कर सकता है। जब भी घर में आटा पिसवाना हो तो केवल सोमवार को ही पिसवाएं। पिसवाने से पहले उसमें थोड़े से काले चने डाल दें। इस मिश्रित आटे को ज्यों-ज्यों घर के सभी लोग खाएंगे, घर के सभी झगड़े दूर हो जाएंगे।
पति को परायी स्त्री से मुक्त करने का उपाय –
अगर आपके पति किसी अन्य स्त्री पर आसक्त हैं और आप से लड़ाई-झगड़ा इत्यादि करते हैं। तो यह प्रयोग आपके लिए बहुत कारगर है, प्रत्येक रविवार को अपने घर तथा शयनकक्ष में गूगल की धूनी दें। धूनी करने से पहले उस स्त्री का नाम लें और यह कामना करें कि आपके पति उसके चक्कर से शीघ्र ही छूट जाएं। श्रद्धा-विश्वास के साथ करने से निश्चिय ही आपको लाभ मिलेगा। पार्टनर को काबू में करने के ये 3 टोटके कभी नहीं होंगे फेल
ऐसा अक्सर किसी न किसी के साथ होता है कि पति किसी अन्य औरत के करीब आ जाता है। ऐसे में परेशान पत्नी यदि यह उपाय कर ले तो उसका पति उस महिला के कब्जे से बाहर निकल सकता है। गुरुवार को रात 12 बजे चुपके से पति के थोड़े बाल काट लें और फिर इसे जला डालें। इसके बाद जले हुए अवशेष को अपने पैरों से मसल दें, देख लीजिए कि पति कैसे सुधर जाता है।
पार्टनर को काबू में करने के ये 3 टोटके कभी नहीं होंगे फेल
यदि आपको डर हो कि कहीं आपका प्रेमी बीच रास्ते ही आपको छोड़कर ना चल दें। तो इसके लिए यह टोटका अपनाएं।
नारियल, धतूरे के बीज, कपूर को पीसकर इसमें शहद मिला लें। हर रोज इसी लेप से लेकर तिलक करें, वह आपको छोड़कर कभी नहीं जाएंगे।