| | | | | | | | | |

7 पीढ़ियों तक खत्म नहीं होगी समृद्धि और धन बस करो ये 3 उपाय

7 पीढ़ियों तक खत्म नहीं होगी समृद्धि और धन बस करो ये 3 उपाय इस दुनिया में हर इंसान एक ही चीज़ को पाना चाहता है वह है पैसा। कारण पैसा नहीं तो आप कुछ नहीं। पैसा है तो आप है। पैसा आज के समय में हम सबकी ज़रूरत है। पैसा कमाने के लिए मेहनत की ज़रूरत होती है। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि हम जितना मेहनत करते हैं। पैसा कमाने के लिए हमें उतना पैसा नहीं मिल पाता। कहीं ना कहीं हमारे मार्ग में बांधा आ ही जाती है। ऐसे में पैसा कमाने का हमारा सपना कहीं ना कहीं अधूरा रह जाता है। ऐसे में हम क्या करें और क्या ना करें समझ में नहीं आता है।

7 पीढ़ियों तक खत्म नहीं होगी समृद्धि और धन बस करो ये 3 उपाय

इसलिए हम आपके लिए एक बहुत अनोखा टिप्स लेकर आए हैं। जिसे अपनाकर आप इतना पैसा कमाएंगे, इतना पैसा कमाएंगे कि आपकी अगली पीढ़ी बैठे-बैठे आपका सारा पैसा शौक से खर्च कर पाएंगे। ऐसा चमत्कार पाने के लिए आपको जो उपाय करने होंगे। वह कुछ इस प्रकार है-

घर के मुख्य द्वार के आर-पार भगवान् गणेश की मूर्ति लगाएं

बहुत सारा पैसा कमाने के लिए आपको अपने घर के मुख्य दरवाजे के अंदर और बाहर दोनों तरफ ही आपको गणेश जी की प्रतिमा लगानी होगी। ध्यान रखें की दरवाजे के आगे और पीछे जब इशाप तस्वीरें लगाएंगे। उस वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि तस्वीर की दरवाजे में दोनों ही गणपति की पीठ इस पार एवं उस पार सटी होनी चाहिए। इससे एक महीने के अंदर ही धन की प्रचूर वर्षा आपके जीवन में होने लगेगी।

घर के ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाएं 

 यदि आपके घर में कोई बेरोजगार हैं। तो उनको रोजगार का अवसर प्राप्त हो इसके लिए घर के ईशान कोण पर तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं। 7 पीढ़ियों तक खत्म नहीं होगी समृद्धि और धन बस करो ये 3 उपाय

साथ ही हर रोज उस पौधे पर प्रातः काल जल अर्पित करना बिल्कुल भी ना भूलें। साथ ही आपको तिल के तेल का दीपक भी जलाना होगा। ऐसा करने से आपके घर के बेरोज़गार व्यक्ति को रोज़गार मिलेगा। तुलसी माता के प्रभाव से ही बेरोज़गारी समाप्त हो जाती हैं।  

पूजा घर में 3 से अधिक किसी भी देवी देवता की मूर्ति ना लगाएं 

गलती से भी आप अपने घर के पूजा घर में किसी भी देवी देवता की एक से अधिक मूर्ति या चित्र ना लगाएं। देवी देवता आमने सामने भी नहीं होने चाहिए। ऐसा होने का अर्थ है कि आप कोर्ट कचहरी के झमेले में पड़ सकते है। 

घर की अलमारी को उचित स्थान पर रखें 

कैश लॉकर या अपनी अलमारी को घर की दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम की दीवार में रखें और अलमारी को रखने के बाद यह देख लें कि वह उत्तर दिशा में खुलता है या नहीं। भगवान कुबेर अर्थात धन देवता के लिए उत्तर दिशा ही निर्धारित है और इस दिशा में लॉकर खोलना यह सुनिश्चित करता है कि आपका कैश लॉकर हमेशा पैसों से भरा रहेगा।

माता लक्ष्मी का पूजन करें 

प्रतिदिन स्नान के बाद माता लक्ष्मी की पूजा ज़रूर करें और आशीर्वाद भी लें और माथे पर केसर का तिलक लगाएं। इन सभी उपायों के अतिरिक्त आप प्रत्येक शुक्रवार को दक्षिण दिशा में खुलने वाले शंख से भगवान विष्णु को जल अर्पित करें। इससे लक्ष्मी जी अत्यधिक प्रसन्न होती हैं। आप अपनी कमाई का कुछ हिस्सा हर महीने दान में दें। 7 पीढ़ियों तक खत्म नहीं होगी समृद्धि और धन बस करो ये 3 उपाय

इससे आपको देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी जिससे आपकी सुख-समृद्धि सुनिश्चित होगी। महीने के किसी भी शुक्रवार को 3 अविवाहित कन्याओं को खीर खिलाएं और कुछ पैसों के साथ पीले वस्त्र भी दान करें। इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और वह निश्चित रूप से आपको आशीर्वाद देती हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *