सारांश
दोस्तों, कहा जाता है कि इंसान की इच्छाएं कभी नही मरती है । जितना हम अपनी इच्छाओं को पूरा करते चले जाते है उतनी ही हमारी ख्वाहिशें बढ़ती चली जाती है। जिसमें कुछ इच्छाएं तो हम पूरी कर लेते है लेकिन कई ऐसी गुप्त मनोकामनाएं भी होती है जिसे हम पूरा नही कर पाते है लेकिन कहीं न कहीं उन इच्छाओं को पूरा करने की दबी दबी सी ख्वाहिश हमारे मन में जरूर रहती है। बहुत सारे लोग किस्मत के धनी होते है जिस कारण उन्हें वो सब कुछ मिल जाता है जिसकी वे इच्छा रखते है लेकिन वही दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनकी इच्छा पूर्ण नही हो पाती है ।
आपके मन में है कोई गुप्त मनोकामना, तो करें ये अचूक उपाय
इसके अलावा बहुत सारे लोग अपने गुप्त मनोकामना की पूर्ति हेतु कई तरह के अनुष्ठान भी करवाते है जिनमें उनका काफी खर्च भी हो जाता है। अगर आपके मन में भी ऐसी ही कोई गुप्त इच्छा है जिसे आप पूरा करना चाहते है तो हमारे आज के आर्टिकल को जरूर पढ़ियेगा क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे ही गुप्त मनोकामना करें पुरी इस असरदार टोटके से के बारे में बताने वाले है जिसका प्रयोग करके आप अपनी गुप्त मनोकामना को अवश्य ही पूरा कर पाएंगे।
जटाधारी नारियल से करें मनोकामना पूरी
अगर आप भी अपने गुप्त इच्छा की पूर्ति करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताए जाने वाले इस टोटके का इस्तेमाल जरूर करें और अपनी गुप्त मनोकामनाओं की पूर्ति करें। इस विधि को करने के लिए आपको तिल का तेल , लाल सिंदूर और एक नारियल की जरूरत पड़ती है । यहाँ पर ध्यान दें कि नारियल आप वही लें जिनमें जटा हो । जी हाँ, इस विधि को करने के लिए आपको जटा वाले नारियल की ही जरूरत पड़ती है। इस टोटके को सम्पूर्ण करने के लिए तिल के तेल में सिंदूर मिला लें। अब जटा वाले नारियल को इस सिंदूर से रंग दें।
अब आपको धीमे स्वर के नीचे दिए गए मंत्र का 15 मिंट के समय तक जाप कर लेना है। यहाँ पर इस बात का विशेष ध्यान दें कि जब आप इस विधि को कर रहे हो तब आपके पास कोई और मौजूद न हो अर्थात आपको ये विधि अकेले और गुप्त रूप से करनी है। आपको इस मंत्र का जाप लगातार सात दिनों तक करना है और सातवें दिन के बाद इस जटाधारी नारियल को किसी बहते जल में प्रवाहित कर दें। इसे जल में प्रवाहित करने के तत्पश्चात किसी कन्या को मिठाई और दक्षिणा देकर इस विधि को पूरा कर कल लें। ऐसा करने से माँ अम्बे की कृपा आप पर बरसेगी और आपकी गुप्त मनोकामना बिल्कुल एक चमत्कार के जैसे पूर्ण हो जाएगी।
”ऊं ईं ह्रीं कं ह्रीं ईं ऊं “
रुद्राक्ष के इस्तेमाल से पूर्ण करें गुप्त मनोकामना
हिंदू धर्म में माना जाता है कि रुद्राक्ष को स्वयं भगवान शिव शंकर धारण किया करते थे जिस कारण रुद्राक्ष को बहुत ही ज्यादा पवित्र भी माना जाता है । हालांकि आजकल के इस मिलावटी युग में असली रुद्राक्ष बहुत कम ही देखने को मिलता है लेकिन अगर आप भाग्यशाली है और आपको असली रुद्राक्ष कहीं से मिल पाता है तो इसका इस्तेमाल करके आप अपने गुप्त मनोकामना की पूर्ति कर सकते है। यह टोटका काफी कारगर है और इसका उपयोग बड़े बड़े विद्वान भी करते है। सर्वप्रथम आपको एक रूद्राक्ष ले लेना है और सोमवार के दिन जी हाँ सोमवार को भगवान शिव शंकर का दिन माना जाता है ।
इसलिए आप इस टोटके को सोमवार के दिन ही करें । सोमवार को सुबह सुबह नहा धोकर एक लोटा जल ले लें और रुद्राक्ष लेकर शिव पार्वती के मंदिर पर चले जाएं। मंदिर में प्रवेश कर सबसे पहले उन्हें लोटे से जल अर्पित करें तत्पश्चात रुद्राक्ष अर्पित करें। इसके साथ ही 21 बेलपत्र जिन पर सफेद चंदन से बिंदी बनी हो , भगवान शिव शंकर पर अर्पित कर दें और मन ही मन अपनी गुप्त मनोकामना की पूर्ति हेतु भगवान भोले नाथ से प्राथना करें । भगवान भोलेनाथ आपकी प्राथना को अवश्य ही स्वीकार करेंगे और आपकी गुप्त इच्छा की पूर्ति होगी।
गणेश जी की आराधना से करें अपनी गुप्त इच्छा पूर्ति
रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र में सफेद आंक की जड़ लेते आएं और फिर उस जड़ से गणेश जी की प्रतिमा बनाएं। गणेश जी को शुभ कार्य और सफलता प्राप्ति के लिए पूजा जाता है। अतः गणेश जी की प्रतिमा बनाकर उन्हें गाय के दूध और अरवा चावल से बनी खीर का भोग लगाएं। इसके साथ ही भगवान गणेश को विशेष रूप से कनेर और चन्दन के पुष्पों को समर्पित अवश्य ही करें। इसके बाद नीचे दिए गए मंत्र का 108 बार जाप करें। मंत्रों उपचारण के पश्चात अपने गुप्त मनोकामना के बारे में मन में ध्यान करें और भगवान गणेश को प्रणाम करें। आप देखेंगे कि गणेश जी की प्राथना करने से वे आपके गुप्त मनोकामना को अवश्य ही पूरा करेंगे।
“ ॐ गं नमः “
बरगद के पत्ते से करें गुप्त मनोकामना पूर्ण
कहते है कि श्रद्धा से आप भगवान का नाम लेते हुए जब किसी कार्य को करते है तो ईश्वर आपकी इच्छा जरूर पूरी करते है। अब आगे हम जिस असरदार टोटके के बारे में आपको बताने वाले है उसे अगर आप पूरी निष्ठा और श्रद्धा के साथ करते है तो आपकी गुप्त मनोकामना अवश्य ही पूरी होती है। इसके लिए आपको जरूरत पड़ती है एक बरगद के पत्ते की। अब आपको करना ये है कि एक बड़े बरगद के पत्ते पर कलम से या किसी अन्य चीज जैसे सिंदूर , रंग आदि से अपनी मनोकामना लिख लेनी है और फिर इसे किसी नदी, झरना अर्थात बहते हुए जल में प्रवाहित कर देना है। ऐसा करने के एक हफ्ते के अंदर आप देखेंगे कि आपकी वो गुप्त मनोकामना पूर्ण हो जाएगी जो आपने बरगद के पत्ते पर लिखी थी।
तुलसी के पौधे से पूर्ण करें अपनी मनोकामना
तुलसी एक ऐसा पौधा है जो प्रायः सभी के घरों में अवश्य ही लगाया जाता है। तुलसी जी के आशीर्वाद से भी आपकी गुप्त मनोकामना पूर्ण हो सकती है जिसके लिए आपको बस एक छोटा सा टोटका करना है। अपनी गुप्त इच्छा की पूर्ति के लिए रोज सुबह नहा धोकर तुलसी जी पर लोटे से जल चढ़ाएं और साथ एक मिट्टी के दिये में घी डालकर , घी का दीपक भी अवश्य ही जलाएं और मन ही मन भगवान विष्णु से अपनी इच्छा पूर्ति के लिए प्राथना करें। ऐसा करने से भगवान विष्णु और तुलसी जी प्रसन्न होते है और मनोकामना पूर्ण करते है।
अगर आपको हमारा आपके मन में है कोई गुप्त मनोकामना, तो करें ये अचूक उपाय यह जानकारी पसंद आई हो, तो comment में जरूर लिखे