Home HINDU TYOHAR हिंदू त्योहाररविवार उपाय सूर्यदेव को बनाए बजबूत: बन जाएंगे सभी बिगड़े काम

सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय हिंदू धर्म के अनुसार कहा जाता है, कि

सूर्य देव ही एकमात्र ऐसे देवता हैं,

||  जिनका दर्शन साक्षात करने को मिलता है ||

सूर्य देव का महत्व सभी के जिंदगी में होता है,  प्रातः काल की शुरुआती सूर्य के किरणों से होती है।

सूर्यदेव: मजबूत सूर्य के लक्षण | ज्योतिष शास्त्र

 सूर्य देव जिस प्रकार से देवता के रूप में पूजे जाते हैं,  ठीक उसी प्रकार से उनको ग्रहों में भी स्थान दिया गया है

 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी नौ ग्रहों में उनको भी महत्व दिया गया है

ऐसा कहा भी जाता है कि जिस भी व्यक्ति के जीवन में सूर्य की दशा अच्छी होती है,  उस व्यक्ति के चेहरे पर एक अजीब सा प्रकाश देखने को मिलता है।

 जो उनको अन्य व्यक्तियों की तुलना में अलग बना देता है।

दुनिया में जितने भी व्यक्ति निडर होते हैं और हर काम को बिना किसी डर के अंजाम देते हैं

 ऐसे लोगों के ऊपर सूर्य भगवान की कृपा बनी रहती है

 इतना ही नहीं जो व्यक्ति बिना मौत के भय के हमेशा जोखिम वाला कार्य करते हैं

 उनके ऊपर भी सूर्य देव की कृपा दृष्टि सदैव बनी रहती है

यदि कुंडली में सूर्य अच्छा होता है ,  तो वह व्यक्ति को बुद्धिमान बनाता है

 जिसकी कदर पूरी दुनिया करता है, अब प्रश्न यह भी उठता है कि

जिन व्यक्तियों के जीवन में सूर्य देव की कृपा दृष्टि बिल्कुल भी नहीं है या थोड़ी सी कृपा दृष्टि है उन लोगों को सूर्य देव की कृपा दृष्टि पाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए?

 

 ताकि सूर्यदेव उन पर भी अपनी कृपा बनाए रखें। आइए जानते हैं

कोई भी एक आसान उपाय : सूर्य देव होंगे शीघ्र प्रसन्न

रविवार के उपाय: बन जाएंगे आपके सब बिगड़े काम

यदि आप चाहते हैं भगवान सूर्य देव को प्रसन्न करना, तो

  • यदि आपका कोई काम बार-बार होते-होते बिगड़ जा रहा है , तो काम में सफलता प्राप्त करने के लिए रविवार के दिन काले कुत्ते को, काले गाय को या काले रंग की किसी भी चिड़िया को खाना अवश्य खिलाएं।
  • रविवार के दिन भूल से भी मांस, मछली एवं शराब का सेवन ना करें
  •  ऐसे में यदि संभव हो तो आप इस दिन व्रत रखें,  ताकि आपको मान सम्मान इत्यादि प्राप्त हो सकें
  • रविवार के दिन पीले रंग का वस्त्र, तांबा, गेहूं मसूर दाल आदि जैसी चीजों का दान कर भी आप सूर्य देव को प्रसन्न कर सकते हैं
  • सूर्य भगवान को केसरिया और लाल रंग पसंद है ,
  •  तो इस दिन सूर्य देव को केसरिया या लाल रंग के फूल अवश्य अर्पित करें

 साथ ही लाल वस्त्र भी धारण करें

 ताकि सूर्यदेव आपसे जल्दी प्रसन्न हो जाएं।

सूर्य को मजबूत करने का मंत्र

आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करना रविवार के दिन बहुत ही शुभ एवं प्रभावशाली माना जाता है

 यदि आपने आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ भली-भांति कर लिया

 तो आपका समस्त दुख एवं दर्द दूर हो जाएंगा।

 यहां तक कि यदि व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से भी जूझ रहा है,  तो उसकी वह बीमारी भी खत्म हो जाएगी।

सूर्यदेव की पूजा से होते हैं सभी कष्ट दूर

इन सभी के अतिरिक्त रोजाना स्नान करने के पश्चात ताम्रपत्र में जल भरकर,  उसी जल का अर्घ्य सूर्य भगवान को देने से भी सूर्य भगवान आपसे प्रसन्न होंगे ।

यदि आप चाहते हैं कि,

सूर्य भगवान की कृपा दृष्टि आप पर सदैव बनी रहें,  तो घर पर सूर्य यंत्र की स्थापना अवश्य करें

You may also like

Leave a Comment