सारांश
हनुमानजी खुद देंगे आशीर्वाद बस करो नींबू के 3 उपाय | nimbu ke 3 upay वजन कम करना हो तो नींबू का प्रयोग किया जाता है। सैलेड खाना हो तो नींबू का प्रयोग किया जाता है। घर में कोई गर्मी के दिन में मेहमान आ जाएं। तो हम नींबू का प्रयोग कर शरबत बनाते हैं और उस शरबत को मेहमान को पिलाते हैं। इससे उनकी आत्मा तृप्त होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नींबू जिसका प्रयोग हम विभिन्न कार्यों में करते हैं। वही नींबू का प्रयोग करके आप किसी को भी वशीभूत कर सकते हैं।
नींबू के टोटके,हनुमानजी खुद देंगे आशीर्वाद, बस करो यह एक काम
यदि आपकी नजर में कोई ऐसा व्यक्ति है। जो आपका दुश्मन है या जो आपका नुकसान करना चाहता है और ऐसा भी है कि आपके हर कार्य में बाधाएं आकर खड़ी रहती है। तो आप आसानी से नींबू के माध्यम से इन सभी बांधाओं से मुक्ति पा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि नींबू के द्वारा कैसे वशीकरण की क्रिया की जाती है।
सफलता के मार्ग में पड़ने वाले बांधा को नींबू से दूर करने का उपाय
कई बार हम मनुष्य बहुत मेहनत करते हैं। लेकिन फिर भी हमें कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती है। ऐसे में यदि आप सफलता पाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको हनुमान मंदिर जाना होगा। हनुमान मंदिर जाते वक्त अपने साथ एक नींबू एवं 4 लौंग लेकर अवश्य जाएं।
इसके बाद मंदिर में पहुंचकर नींबू के ऊपर चार लौंग लगा दें। फिर हनुमानजी के समक्ष बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद हनुमानजी से सफलता दिलवाने की प्रार्थना करें और नींबू लेकर कार्य प्रारंभ कर दें। इससे आपके कार्य में सफलता की संभावना बढ़ जाएंगी।
नौकरी पाने हेतु नींबू वाला उपाय
आज के समय में यदि युवा सबसे ज्यादा किस से बात से परेशान हैं। तो वह है नौकरी के ना होने से। यदि आप भी उन्हीं में से एक है। जो दिन रात केवल एक नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। तो अब आप की तलाश बहुत जल्द ही खत्म हो जाएगी क्योंकि हम आपके लिए नींबू वाला उपाय लेकर आए हैं।
जिसे अपनाकर आप को जल्दी नौकरी मिल जाएगी। इसके लिए एक नींबू के ऊपर चार लौंग गाड़ दें और ‘ॐ श्री हनुमते नम:’ मंत्र का 108 बार जप करके नींबू को अपने साथ लेकर नौकरी ढूंढने जाएं। देखना आपका काम अवश्य बन जाएगा। हनुमानजी खुद देंगे आशीर्वाद बस करो नींबू के 3 उपाय | nimbu ke 3 upay
धन एवं ऐश्वर्य प्राप्त करने के लिए
यदि आप बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं और उन्नति करना चाहते हैं। लेकिन चाहकर भी आपका यह सपना पूरा नहीं हो रहा है। तो हमारे द्वारा बताए गए उपाय को अवश्य करें। इससे आपको धन एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति अवश्य होगी। इस उपाय को करने के लिए एक नींबू लें और किसी चौराहे पर जाकर उसे सात बार अपने उपर से घूमाकर, फिर नींबू को दो भाग में काट लें।
एक भाग पीछे की ओर फेंक दें और दूसरा आगे की ओर फेंक कर काम पर चले जाएं या घर आ जाएं। दूसरा उपाय अपने उपर से एक साबूत नींबू लेकर उसे 21 बार सिर से पैर तक घूमा कर उसे विपरित दिशाओं में फेंक दें। इसके बाद एक साबूत पानीदार नारियल लें और उसे अपने ऊपर से 21 बार घूमाएं। फिर उसे किसी देवस्थान पर साबूत का साबूत ही जला दें।