लाल किताब के 3 चमत्कारी टोटके जो बदल देंगे किस्मत!

by Sheetu
Published: Last Updated on

क्या आपने कभी लाल किताब या उसके चमत्कारी टोटके के बारे में सुना है क्या? अगर नहीं सुना है तो हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि लाल किताब के 3 चमत्कारी टोटके जो बदल देंगे किस्मत! लाल किताब ज्योतिष विद्या का एक ग्रंथ है। जिसे लाल किताब के नाम से जाना जाता है और इस किताब में लिखा हुआ हर एक टोटका बहुत ही लाभकारी सिद्ध हुआ है।

लाल किताब के चमत्कारी टोटके

अगर आप भी अपनी जिंदगी में सफल होना चाहते हैं। कुछ हासिल करना चाहते हैं। तो आपके लिए भी लाल किताब के चमत्कारी टोटकों का जानना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा। बस लाल किताब के टोटके को फॉलो करना होगा और उसके बाद आप अपनी जिंदगी में सफल भी हो सकते हैं और जो भी आपकी इच्छा, आशा और मनोकामनाएं है। वह सब लाल किताब में मौजूद हैं। आइए विस्तार उन टोटकों के विषय में जानते हैं:-

लाल किताब में लिखा क्या होता है?

लाल किताब का नाम सुनकर ही लोगों के मन में एक ही प्रश्न बार-बार उत्पन्न होता है कि लाल किताब जो किताब है। वह वास्तव में किन लोगों के लिए लाभकारी साबित होता है?

कहा जाता है कि किसी भी मनुष्य के जीवन को संवारने का कार्य ही लाल किताब आसानी से कर देता है। लाल किताब के यह 3 चमत्कारी टोटके जो बदल देंगे किस्मत!

लाल किताब के 3 चमत्कारी टोटके जो बदल देंगे किस्मत!

लाल किताब में मौजूद सभी टोटकों को हम यहां पर लिख कर आपको दे दे। यह संभव तो नहीं। लेकिन हां उस किताब के अंदर जो भी खास बातें हैं। हम उन्हीं टोटके को आपके साथ साझा करेंगे-

पैसों की समस्या से मुक्ति

इस दुनिया का हर एक इंसान एक ही समस्या से सबसे ज्यादा परेशान रहता है। वह है पैसा पैसों की कमी से। हर व्यक्ति को कभी ना कभी पैसों की कमी महसूस होता है। गरीबी में किसको जीना अच्छा लगता है ? हम जितना भी पैसा कमा लें। लेकिन जब तक हमारे पॉकेट में पैसा ना हो हमें पैसों की कमी हमेशा खलती रहती है। 

लाल किताब में पैसों की कमी को पूरा करने के लिए कहा गया है कि किसी भी अमावस्या के दिन उड़द के दाल का पकौड़ा बनाना है। फिर सूरज के डूबते ही आपको उस पकौड़े मैं थोड़ा सा सिंदूर लगाकर निकटवर्ती पीपल के पेड़ के पास पकौड़े को रख आना है। पकौड़ा खिलाकर जब आप वापस लौटेंगे तो आपको पीछे की और बिल्कुल भी नहीं देखना है। आपको रास्ते में किसी से बातचीत भी नहीं करनी है। यदि आपने किसी से बातचीत कर लिया तो आपका पैसा कमाने का सपना या हमेशा मालामाल रहने का सपना चकनाचूर हो जाएगा।

घर में बीमार व्यक्ति को ठीक करने के टोटके

लाल किताब में मौजूद चमत्कारी टोटके में लिखा हुआ है। यदि बहुत दिनों से किसी व्यक्ति के घर में कोई व्यक्ति बीमार है और उसकी बीमारी बिल्कुल भी ठीक नहीं हो रही है। तो ऐसे में लाल किताब के टोटके को अपनाया जा सकता है। इसके लिए किसी भी भगवान के मंदिर में आपको जाना पड़ेगा और उस मंदिर में पूजा कर वापस लौटते समय। यदि आपको कोई कुमारी कन्या दिख जाती है। तो उसे आपको खाना खिला देना है। इससे आपके परिवार में मौजूद जो भी बीमार व्यक्ति है। उसकी बीमारी ठीक हो जाएगी।

विद्यार्थियों के लिए उपाय

इस दुनिया में जितने भी विद्यार्थी हैं। वे सभी यही चाहते हैं कि वह परीक्षा में अच्छे अंक लाकर पास हो यदि आप भी उन्हीं विद्यार्थियों में से एक है। तो आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए हर दिन एक उपाय करना होगा। ज्यादा कुछ नहीं बस थोड़ी मात्रा में हल्दी में केसर मिलाकर रोज नहाना हैं। उसके बाद आपको माथे पर तिलक करना है। ऐसा करने से आपको अपने जीवन के हर परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी। 

Looks like you have blocked notifications!

Related Posts