Mangalwar Upay | मंगलवार को करें ये 2 उपाय, जीवन में सब हो जाएगा कुशल-मंगल

by Vaishali

Mangalwar Upay | मंगलवार को करें ये उपाय, जीवन में सब हो जाएगा कुशल-मंगल . मंगलवार को नींबू के टोटके तो आपको पता ही होंगे। वैसे माना जाता है की मंगलवार तेजी से लाभ देता है। सात दिनों में मंगलवार का बड़ा ही महत्व है। मंगलवार को क्या करना चाहिए इसकी जानकारी आप आज लेनेवाले है।

दोस्तों इस दुनिया का हर व्यक्ति बस यही चाहता है कि उसकी सारी इच्छाओं की पूर्ति हो जाएं । हालांकि कुछ लोग किस्मत के बहुत तेज होते है जिस कारण उनकी सारी इच्छाएं वक्त रहते पूरी भी हो जाती है लेकिन वही कुछ लोग ऐसे भी होते है जो पूरी जिंदगी बस वक्त की मार झेलते रह जाते है और उनके मन की मनोकामना मन में ही रह जाती है। Mangalwar Upay

कभी कभी जो काम किस्मत से पूरी नही हो पाती है उसे पूरा करने के लिए ही टोटकों का सहारा लिया जाता है। अतः अगर आपके भी मन में कोई ऐसी मनोकामना है जिसे आप पूरा करना चाहते है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टोटकों के बारे में बताने वाले है जिसे अगर आप मंगलवार को करें तो आपके सारे मनोकामना की पूर्ति हो जाएगी। मंगलवार (mangalvar )को करें ये टोटका , आपके सारे मनोकामना की पूर्ति होगी

Mangalwar Upay आपके सारे मनोकामना की पूर्ति होगी

जैसा कि हम सभी जानते है कि मंगलवार को बजरंगबली का दिन माना जाता है जो सबसे ताकतवर है। इस दिन किये गए किसी भी टोटके के सफल होने के अवसर ज्यादा होते है। आगे हम आपको जिन टोटकों के बारे में बताने वाले है अगर आप उन्हें मंगलवार के दिन सम्पन्न करें तो आपके सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएगी जिसे आपने दिल में दबाकर रखा हुआ है।

जिस टोटके के बारे में आगे हम आपको बताने वाले है उसे पूरा करने के लिए आपको एक चौमुखे दीये की आवश्यकता पड़ती है जो आपको आसानी से किसी भी पूजा स्टोर में उपलब्ध मिल जाता है।  अब आपको यहाँ पर बताना चाहेंगे कि सबसे पहले तो आपको ये टोटका मंगलवार के दिन ही करना है। इसके साथ ही इस टोटके के बेहतर परिणाम के लिए अगर आप ये टोटका मंगलवार के दिन अपने घर के आस पास मौजूद बजरंगबली जी के मंदिर में करते है तो और भी अच्छा रहता है लेकिन आपके आस पास बजरंगबली जी का कोई भी मंदिर नही है तो भी आपको घबराने की कोई जरूरत नही है। अपने घर के मंदिर में ही बजरंगबली जी का एक फोटो रख लें और इस टोटके को सम्पन्न कर लें। 

चौमुखा दीया करेगा आपके मनोकामना की पूर्ति Mangalwar Upay

अपनी मनोकामना को पूर्ण करने हेतु मंगलवार के दिन अच्छे से नहा धोकर अपने आप को शुद्ध कर लें। इसके साथ ही अगर सम्भव हो तो लाल रंग के वस्त्र भी धारण कर लें। अब आपको बजरंगबली जी के समक्ष एक चौमुखे दीये के चारों कोने में बाती लगा लेनी है। यहाँ पर आपको लाल रंग की बाती ही लेनी है , आप चाहें तो बाती के लिए लाल कलावे का भी इस्तेमाल कर सकते है। अब इस दीये में सरसों का तेल अच्छे से भर लीजिये। अब आपको अपने दाहिने हाथ में एक लौंग रख लेना है और इस चौमुखे दीये को प्रज्वलित कर लेना होता है। इसके बाद आपको एक मंत्र का जाप करना है जो कि “ ॐ नमो हनुमते भय भंजनाय , सुखं कुरु कुरु फट स्वाहा “ । इस मंत्र का उच्चारण आपको 108 बार कर लेना है ।

इसके बाद लौंग को हाथ में रखते हुए अपनी मनोकामना को मन ही मन कहें। इसके बाद उस लौंग को जलते हुए चौमुखे दीये में डाल दें और ईश्वर का नमन करते हुए आपकी जो भी इच्छा या मनोकामना है जिसे आप पूर्ण करने चाहते है उसे याद कर लें और प्रभु से प्राथना करें कि वो आपकी मनोकामना की पूर्ति करें। इस टोटके को करते समय आपको एक बात का विशेष ख्याल रखना है कि मंत्रों का उच्चारण आपको बिल्कुल सही सही करना है अर्थात मंत्र के उच्चारण में किसी भी प्रकार की कोई भी त्रुटि नही होनी चाहिए। इसके साथ ही जब आप मंत्र पढ़ रहे हो तो कोई आपको परेशान भी न करें। बिल्कुल शांति और एकाग्रता के साथ आपको इस टोटके को सम्पन्न कर लेना है। इसके बाद आप देखेंगे कि किसी चमत्कारी रूप से आपके सारे मनोकामनाएं पूर्ण होती चली जायेगी।

 कछुए से करें मनोकामना पूर्ण

अपने मन की इच्छाओं को पूरा करना तो हर किसी का सपना होता है लेकिन कई बार किसी नकारात्मक ऊर्जा के कारण या ग्रह दोष के कारण भी लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण नही हो पाती है जिसके लिए मजबूरन हमें टोटके का इस्तेमाल करना पड़ता है। अगर आप भी अपने मनोकामना को जल्द से जल्द पूर्ण करना चाहते है तो इस चमत्कारी टोटके का इस्तेमाल अवश्य ही करें। इसके लिए आपको एक पीतल का कछुआ ले लेना है और उसे रखने के लिए एक प्लेट भी ले लेनी है। आप किसी भी पूजा स्टोर पर जाकर इसे खरीद सकते है, ये आपको आसानी से कही भी मिल जाएगा। अब आपको मंगलवार के दिन ही नहा धोकर इस कछुए को अपने घर के मंदिर में रख देना है।

यहां पर ध्यान दें कि आपको ये विधि केवल मंगलवार के दिन ही करनी है। अब उस प्लेट में जिसमें आपने कछुए को रखा है , पानी से भर दें ताकि कछुआ पानी में डूब जायें। इसके बाद आपको एक सफेद कागज ले लेनी है और उस पर अपनी मनोकामना लिख लेनी है। अब इस कागज़ को कछुए के प्लेट के नीचे रख दें और मन में एक बार फिर अपनी मनोकामना का स्मरण कर लें। अब आपको ध्यान रखना है कि इस प्लेट का पानी कभी सूखे नही अर्थात कछुआ हमेशा जलमग्न ही रहना चाहिए। ऐसा करने के कुछ दिनों के भीतर ही आप देखेंगे कि आपकी मनोकामना पूर्ण होनी शुरू हो जाएगी।  

ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो, तो मंगलवार को क्या खरीदना चाहिए इसकी जानकारी भी हम अगले किसी दिन देंगे। कई लोगों की मांग है की हमें बजरंगबली के टोटके और उपाय बताइए, उनके लिए भी हम अच्छी जानकारी लेकर आएंगे।

Looks like you have blocked notifications!

Related Posts

1 comment

Vaishali 23 January 2023 - 2:38 PM

bahut achchi jankari

Comments are closed.