About

लोगों को अपनी हर समस्या का व्यावहारिक समाधान चाहिये होता है। हमारे प्राचीन ग्रंथों में हर समस्या का हल दिया गया है। वही ज्ञान आपतक पहुंचाने के उद्देश्य से यह वेबसाइट बनाई गई है। हम ऐसे समाधान आपको दे रहे है, की को आप अपने जीवन में लागू कर सको।

जन्म, जीवन, यौवन, मरण आदि अपनी अनेक स्थितियों में मनुष्य आज भी प्राकृतिक नियमों से मुक्त नहीं हो सका है । इसके बावजूद निरन्तर उसकी चेष्टा यही रही है कि वह ज्ञान-विज्ञान की अपनी सामूहिक उद्यमशीलता के बल पर प्रकृति को पूर्णतः अपने वश में कर ले । यह इतिहास मनुष्य की विजय ओर प्रगति का इतिहास है या उसकी पराजय और दुर्गति का, इसे वह स्वयं भी ठीक-ठाक नहीं समझ सका हैं ।

हम आपको धर्म, परंपरा, ग्रंथ इनमें से जो ज्ञान publicly avalable platforms पर मौजूद है, वह ज्ञान देते है। यह सिर्फ मनोरंजन के लिए है।

आपकी कोई भी शिकायत, सलाह हो तो roshanzindagihelp@gmail.com इस ईमेल पर हमें संपर्क करें।